जैसलमेर

जैसलमेर में 500 पंजीकृत रक्तदाता, सैकड़ों युवाओं में रक्तदान बना सेवा का संस्कार

रक्तदान ही जीवनदान है, इस संदेश का मर्म सीमांत जैसलमेर के बाशिंदों विशेषकर युवाओं ने आत्मसात कर लिया है और यह अब उनके संस्कार में शामिल हो गया है।

3 min read
Jun 13, 2025

इस साल विश्व रक्तदाता दिवस 2025 की थीम है 'रक्त दें, उम्मीद दें, साथ मिलकर जीवन बचाएं। रक्तदान ही जीवनदान है, इस संदेश का मर्म सीमांत जैसलमेर के बाशिंदों विशेषकर युवाओं ने आत्मसात कर लिया है और यह अब उनके संस्कार में शामिल हो गया है। वे अपने जन्मदिन से लेकर किसी भी यादगार अवसर पर स्वेच्छा से रक्तदान करने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच जाते हैं। इसके अलावा जब भी किसी मरीज या प्रसूता के लिए रक्त की आवश्यकता होती है, वे सोशल मीडिया के संदेश या एक कॉल पर कुछ मिनटों में हाजिर हो जाते हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में करीब 500 स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नाम व मोबाइल नम्बर रजिस्टर में सूचीबद्ध है। जिन्हें कभी भी जरूरत के समय कॉल कर रक्तदान के लिए बुला लिया जाता है। वैसे किसी जमाने में जैसलमेर में रक्त की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल कार्य हुआ करता था और आज जैसलमेर में वर्ष पर्यंत विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों की ओर से रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं व लोग भी जब-तब रक्तदान करने पहुंच जाते हैं, जिससे ब्लड बैंक में प्रत्येक समय रक्त की उपलब्धता रहती है। जवाहिर चिकित्सालय के रक्तकोष में सामान्यत: पॉजिटिव ग्रुप का रक्त हर समय उपलब्ध रहता है और उसके बदले में रक्तदान करने वालों की कोई कमी नहीं है। पहले जहां कुछ ही स्वैच्छिक रक्तदाता थे, जब भी रक्त की जरूरत रहती, चिकित्साकर्मी उनकी ओर देखते क्योंकि अन्य लोगों में रक्त लेने के बदले रक्त देने में भी झिझक रहती थी, अब वह बात अब पुरानी हो गई है। वर्तमान में स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों की जैसलमेर में एक पूरी पीढ़ी तैयार हो गई है। जिन्हें जैसे ही मोबाइल पर कॉल या संदेश मिलता है, वे तुरंत अस्पताल के ब्लड बैंक में हाजिर हो जाते हैं। जैसलमेर के कई रक्तदाता तो जीवन में 50 से ज्यादा बार रक्तदान कर जिला ही नहीं राज्य स्तर तक सम्मानित हो चुके हैं।

समृद्ध है रक्त बैंक

  • जिला अस्पताल का रक्त बैंक मौजूदा समय में रक्तदाताओं की ओर से दिए गए रक्त की वजह से समृद्ध है। वरिष्ठ तकनीशियन कैलाश छंगाणी ने बताया कि वर्तमान में करीब 300 यूनिट रक्त उपलब्ध है। हालांकि लैब में 1000 यूनिट तक स्टोरेज की क्षमता है।
  • निगेटिव समूह के रक्त की भी जब आवश्यकता होती है, संबंधित व्यक्ति को कॉल करते ही वे कुछ मिनटों में रक्तदान के लिए पहुंच जाते हैं।
  • जैसलमेर के रक्तदाता एक संदेश मिलते ही स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए जवाहिर चिकित्सालय जुट जाते हैं और जिस मरीज से उनका कोई रिश्ता नहीं, उसके लिए भी वे बेहिचक रक्तदान करते हैं।
  • अब पुुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं व बालिकाएं भी रक्तदान करने के लिए पीछे नहीं रहतीं। कई जने तो ऐसे हैं जो गोपनीय ढंग से रक्तदान का पुनीत कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं।
  • कई संस्थाएं और संगठन अपने स्थापना दिवस या किसी महत्वपूर्ण मौके पर रक्तदान शिविर लगाते हैं। इससे एक साथ अच्छी मात्रा में रक्त मिल जाता है।
  • जिले के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में रक्त बैंक की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी। उस समय मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था एक चुनौतीपूर्ण कार्य हुआ करता था, लेकिन बीते सालों में व्यापक बदलाव आ गया है।फैक्ट फाइल -
  • 1996 में ब्लड बैंक की हुई स्थापना
  • 1000 यूनिट रक्त संग्रहण की क्षमता
  • 300 यूनिट रक्त का वर्तमान में स्टॉक
  • 500 करीब लोग स्वैच्छिक रक्तदाता के रूप में सूचीबद्धविगत वर्षों में आई जागरुकता

जैसलमेर में रक्तदान करने के प्रति लोगों में विगत वर्षों से लगातार जागरुकता में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध मिलता है। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदाताओं से आग्रह है कि वे अधिकाधिक संख्या में अस्पताल पहुंच कर रक्तदान करें।

  • डॉ चंदनिंसह तंवर, पीएमओ, जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर
Published on:
13 Jun 2025 10:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर