जैसलमेर जिले में 78वां स्वाधीनता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास, उत्साह और राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के साथ मनाया गया।
जैसलमेर जिले में 78वां स्वाधीनता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास, उत्साह और राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के साथ मनाया गया। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर भारमल ने किया, जिसमें राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड, बॉर्डर होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट, गाइड और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिय़ा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। राज्यपाल ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया।
स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर जिले की 42 प्रतिभाओं को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने इन प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी गोपाल खत्री, चन्द्रभान खत्री, हरप्यारीदेवी भाटिया और शान्तिदेवी भाटिया को ताम्रपत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, अमर शहीद सागरमल गोपा के परिजन बालकृष्ण गोपा का भी विशेष सम्मान किया गया। शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए वीर शहीदों के परिजनों का भी विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर वीर शहीद अगरसिंह की पोती सुमन कंवर, शहीद रामसिंह के भतीजे खंगारदान और शहीद नायक उत्तमसिंह के पुत्र रावलसिंह को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन और उपस्थित अतिथियों ने इन वीर परिजनों को ताम्रपत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी होकर शानदार घूमर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनसे समारोह का माहौल और भी अधिक उल्लासपूर्ण हो गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश पूरणकुमार शर्मा ने जिला न्यायालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे। वहीं, जिलाप्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी ने जिलापरिषद कार्यालय में ध्वजारोहण किया और सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित गणमान्य लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। नगरपरिषद कार्यालय में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने ध्वजारोहण किया, जहां आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा और नगरपरिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने निवास और कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया, जहां पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।