जैसलमेर

अंडमान-निकोबार से दल पहुंचा जैसलमेर, तनोट माता मंदिर में की पूजा

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से 25 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का दल शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर पहुंचा।

less than 1 minute read
Feb 14, 2025

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से 25 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का दल शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर पहुंचा। इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के प्रोफेसर मुंशीलाल के नेतृत्व में आए इस दल ने जैसलमेर की पंचायत प्रणाली, सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का अध्ययन किया।

तनोट माता मंदिर में की पूजा

जैसलमेर पहुंचने के बाद दल ने भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में दर्शन किए। यहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी ली।

पंचायत समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी

दल पंचायत समिति कार्यालय पहुंचा, जहां विकास अधिकारी अजयसिंह नाथावत ने सभी का स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने दल को पंचायत समिति स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य व केंद्रीय वित्त आयोग की विकास योजनाएं प्रमुख रहीं।

योजनाओं और संसाधनों पर चर्चा

दल को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के निर्माण का ढांचा व राशि आवंटन की प्रक्रिया कैसी होती है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन और जैसलमेर में जल स्रोतों तालाब, कुएं, खड़ीन आदि की जानकारी दी गई।

कार्यालय का अवलोकन

दल ने पंचायत समिति कार्यालय भवन का अवलोकन किया और विकास अधिकारी अजयसिंह नाथावत सहित समस्त स्टाफ का आभार जताया। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोनिया गोपा, कनिष्ठ सहायक अमित कुमार पवार और स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुमार गौरव बिस्सा मौजूद रहे।

Published on:
14 Feb 2025 10:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर