पोकरण कस्बे में जैसलमेर रोड पर सांकड़ा फांटा के पास पेट्रोल पंप के आगे बुधवार को सुबह एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई।
पोकरण कस्बे में जैसलमेर रोड पर सांकड़ा फांटा के पास पेट्रोल पंप के आगे बुधवार को सुबह एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी, जिससे हादसा टल गया। बाइक पर सवार एक युवक व युवती सांकड़ा फांटा के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर सड़क पर चढ़ रहे थे। इस दौरान अचानक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी।
युवक व युवती ने बाइक को सड़क पर छोड़ दिया और दूर भाग गए। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी बाइक को घेर लिया। आग देखकर पेट्रोल पंप के कार्मिक दौड़कर आए और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू किया। इस दौरान बाइक पूरी तरह से जल गई। हादसे में किसी को चोट नहीं लगी और कोई चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ।