भणियाणा क्षेत्र के भोमाराम की ढाणी में शुक्रवार को दोपहर घरेलू विद्युत लाइन दुरुस्त करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।भणियाणा पुलिस के अनुसार चैनपुरा निवासी दीपाराम (30) पुत्र बागाराम शुक्रवार को दोपहर पदरोड़ा गांव की सरहद के पास स्थित भोमाराम की ढाणी में एक विद्युत पोल पर लाइन ठीक कर रहा था।
भणियाणा क्षेत्र के भोमाराम की ढाणी में शुक्रवार को दोपहर घरेलू विद्युत लाइन दुरुस्त करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।भणियाणा पुलिस के अनुसार चैनपुरा निवासी दीपाराम (30) पुत्र बागाराम शुक्रवार को दोपहर पदरोड़ा गांव की सरहद के पास स्थित भोमाराम की ढाणी में एक विद्युत पोल पर लाइन ठीक कर रहा था। इस दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर भणियाणा थानाधिकारी देवाराम व डिस्कॉम के सहायक अभियंता मोहनराम घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर भणियाणा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।