बाबा रामदेव की समाधि दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की जान पुलिसकर्मी की सूझबूझ से बच गई।
बाबा रामदेव की समाधि दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की जान पुलिसकर्मी की सूझबूझ से बच गई। चूरू के बिंदासर निवासी नरपतसिंह भाटी बुधवार को अपने परिवार के साथ रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि के दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद निकासी द्वार के पास उनके 20 वर्षीय बेटे निरंजनसिंह को मिर्गी का दौरा आया। वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अशोक पालीवाल ने तत्काल युवक को सीपीआर दिया, वही पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस को सूचना दी । निरंजन को पहले रामदेवरा अस्पताल ले जाया गया। उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल पोकरण भर्ती कर दिया। पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालु के परिवार को हिम्मत दी और पूरी मदद की। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।