पोकरण क्षेत्र के जोधपुर रोड पर मोराणी-कालीमगरी के बीच रविवार को दोपहर एक एसयूवी व ट्रैक्टर की भिड़ंत में चार जने घायल हो गए।
पोकरण क्षेत्र के जोधपुर रोड पर मोराणी-कालीमगरी के बीच रविवार को दोपहर एक एसयूवी व ट्रैक्टर की भिड़ंत में चार जने घायल हो गए। जिनमें से एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया है। एसयूवी में सवार गुजरात के सूरत निवासी गीताबेन (54), घनश्याम (58), संगीता (47) व विनोद (48) बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए रामदेवरा जा रहे थे। कस्बे से जोधपुर जाने वाली सड़क पर मोराणी-कालीमगरी के बीच आगे चल रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक टर्न लिया। जिससे एसयूवी की भिड़ंत हो गई और चारों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मनोज पालीवाल व पायलट मुकेश सैन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गीताबेन को गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर कर दिया। जबकि शेष घायलों को छुट्टी दे दी।