भणियाणा क्षेत्र में हत्या के प्रयास के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भणियाणा क्षेत्र में हत्या के प्रयास के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैम्पर और कार भी बरामद की गई है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामला गत 15 फरवरी को दर्ज हुआ था, जब दुधली नाड़ी पनासर निवासी नूरदीन ने भणियाणा के सीएचसी में दिए बयान में बताया कि वह सुबह मवेशी लेकर खेतों की ओर जा रहा था, तभी सफेद बोलेरो और काले रंग की जीनोन कारों में सवार आठ से दस लोगों ने उस पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं।पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और पोकरण वृत्ताधिकारी भवानीसिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सूचना तंत्र और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर पन्नासर गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में सहीद खां पुत्र रेशम खां, रफीक उर्फ रफसा पुत्र उमरदीन, मोहम्मद असलम उर्फ भाणा पुत्र रहमतुल्ला और इकबाल पुत्र जमालदीन शामिल हैं। सभी की उम्र 25 से 33 वर्ष के बीच है और सभी पन्नासर गांव के निवासी हैं।.पुलिस टीम में थानाधिकारी देवाराम, हेड कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल बनवारीलाल, जयराम, भैराराम, श्यामलाल, खेताराम और आईदानराम शामिल रहे। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।