स्वर्णनगरी के आकाश में पिछले दिनों की भांति मंगलवार को भी बादलों ने डेरा डाल कर रखा लेकिन एक बार फिर बरसे नहीं, जिससे लोग मायूस हुए हैं।
स्वर्णनगरी के आकाश में पिछले दिनों की भांति मंगलवार को भी बादलों ने डेरा डाल कर रखा लेकिन एक बार फिर बरसे नहीं, जिससे लोग मायूस हुए हैं। सुबह सुहानी हवाओं के बहने से वातावरण खुशगवार रहा, लेकिन बाद में धूप खिली और आसमान में बादल छाए होने के बावजूद नमी का प्रतिशत अत्यधिक होने से लोग पसीना-पसीना होते रहे। शाम को एक बार फिर पूरा आकाश बादलों से ढंक गया। साथ ही शीतल हवाओं का दौर चलने लगा। इससे गर्मी से लोगों को अवश्य थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 27.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। गत सोमवार को यह क्रमश: 38.5 व 28.0 डिग्री रहा था।