जैसलमेर

12 घंटे बिजली रही गुल: किया विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

पोकरण कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों में शनिवार को 12 घंटे बिजली गुल रहने पर लोगों ने मध्यरात्रि बाद डिस्कॉम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025

पोकरण कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों में शनिवार को 12 घंटे बिजली गुल रहने पर लोगों ने मध्यरात्रि बाद डिस्कॉम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। कस्बे के पुलिस थाने के सामने, मुख्य चौराहे के पास, नगरपालिका के सामने, वार्ड संख्या सात व आठ में शनिवार को दोपहर एक बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो मध्य रात्रि तक भी सुचारु नहीं हो पाई। भीषण गर्मी के मौसम में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात 12 बजे बाद भाजपा नेता मदनसिंह राजमथाई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्डवासी डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे। यहां कोई अधिकारी नहीं मिला तो गुस्साए लोगों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन कर 12 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद होने पर रोष जताया। जिस पर कनिष्ठ अभियंता मनीषकुमार ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्मिकों से विद्युत आपूर्ति सुचारु करवाई।

सुनी समस्याएं, दिलाया भरोसा

भाजपा नेता मदनसिंह के साथ वार्डवासी डिस्कॉम कार्यालय परिसर में स्थित अधिशासी अभियंता सोनम दत्ता के निवास पर पहुंचे। उन्होंने 12 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद होने, हेल्पलाइन नंबर पर संतोषजनक जवाब नहीं देने, कार्मिकों की ओर से विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं करने एवं से संतोषजकन जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए खरी-खरी सुनाई। अधिशासी अभियंता दत्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी और भविष्य में व्यवस्थाओं में सुधार का भरोसा दिलाया।

Published on:
29 Jun 2025 08:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर