जैसलमेर

हरयाळो राजस्थान: जैसलमेर जिले के विद्यालयों ने लिया हरियाली का संकल्प

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत ' हरयाळो राजस्थान' अभियान की शुरुआत शनिवार को पोकरण व मोहनगढ़ क्षेत्र के विद्यालयों में पौधरोपण से हुई।

less than 1 minute read
Jul 06, 2025

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत ' हरयाळो राजस्थान' अभियान की शुरुआत शनिवार को पोकरण व मोहनगढ़ क्षेत्र के विद्यालयों में पौधरोपण से हुई। पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य नीलकमल जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता मेघसिंह जैमला की मौजूदगी में पौधे लगाए गए। विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल और नियमित पानी देने की जिम्मेदारी ली। मोहनगढ़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाट कॉलोनी परिसर में 128 इको टास्क फोर्स के सहयोग से पौधरोपण किया गया। टीम ने छायादार व फलदार पौधे लगाए, जिन पर मजबूत ट्री गार्ड भी लगाए गए। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा हुई और बच्चों को पौधों के महत्व के बारे में बताया गया। पौधरोपण के बाद 128 ईटीएफ ने विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री भी वितरित की। दोनों स्थानों पर ग्रामीण, शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर मरु -प्रदेश में हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।

Published on:
06 Jul 2025 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर