जैसलमेर

Jaisalmer Viral Video: रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा, हर कोई हैरान, खतरे की आशंका; इलाके को करना पड़ा सील ?

Jaisalmer Tubewell Video: जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह ने मोहनगढ़ की सुथार मंडी के 27 बीडी क्षेत्र में पानी की अनियंत्रित निकासी वाले बोरवेल के 500 मीटर परिधि को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर आम नागरिकों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।

2 min read
Dec 30, 2024

जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन में से पानी का फव्वारा फूट पड़ा था। 27 बीडी के चक तीन जोरावाला माइनर में निकल रहे पानी की वजह से खेत ने तालाब का रूप ले लिया। पानी के दबाव के कारण 15 से 20 फीट की चौड़ाई में गहरा गड्ढा होने की संभावना जताई जा रही है।

किए जा रहे पुख्ता प्रबन्ध

वहीं भूजल रिसाव के मामले में जैसलमेर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुख्ता प्रबन्ध किए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह ने मोहनगढ़ की सुथार मंडी के 27 बीडी क्षेत्र में पानी की अनियंत्रित निकासी वाले बोरवेल के 500 मीटर परिधि को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर आम नागरिकों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।

विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार ने बताया कि अनियंत्रित निकासी वाले बोरवेल का केयर्न एनर्जी कंपनी के विशेषज्ञ अधिकारियों ने निरीक्षण किया गया है एवं उनके द्वारा अतिशीघ्र कारणों का अध्ययन कर रिपोर्ट दी जाएगी और इस पर नियंत्रण की उपचारात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मोहनगढ़ विकास अधिकारी की ओर से भराव क्षेत्र से पानी निकासी के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं, वहीं जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से जल भराव क्षेत्र में आने वाली बिजली लाइनों की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

आवागमन पर लगाया प्रतिबंध

जिले में उप तहसील मोहनगढ स्थित सुथार मण्डी के 27 बीडी क्षेत्र में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक अनियंत्रित पानी एवं गैस निकलने से आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह ने सुथार मण्डी के 27 बीडी के आस-पास के क्षेत्र में आमजन के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।

किसानों की चिंता बढ़ी

आपको बता दें कि ट्यूबवेल खुदाई के दौरान पानी काफी तेजी से निकला। ऐसे में ट्यूबवेल खुदाई मशीन व ट्रक वहीं पर फंस गए थे, जो धीरे-धीरे पानी के चलते बने गहरे गड्ढे में समा गए। रविवार की सुबह ट्रक और खुदाई मशीन नजर नहीं आई।

वहीं किसान में काफी परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल खेतों में इस वक्त जीरा, चना और सरसों की फसलें लहलहा रही हैं। पानी नहीं था और उनके खेतों तक पहुंच गया तो फसलें नष्ट हो जाएंगी। क्षेत्र में एक खेत में ट्यूबवेल की 850 फीट से अधिक खुदाई के करने के दौरान जमीन से पानी का फव्वारा फूटा था।

Also Read
View All

अगली खबर