जैसलमेर

बाबा रामदेव मंदिर रोड, होटल-धर्मशालाओं में सघन तलाशी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोक आस्था के केंद्र बाबा रामदेव मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोक आस्था के केंद्र बाबा रामदेव मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। गुरुवार को रामदेवरा में बुलेट प्रूफ जैकेट पहने और हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से यात्रियों और दुकानदारों में सतर्कता का माहौल नजर आया।रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल के नेतृत्व में बुधवार रात्रि और गुरुवार को पुलिस ने मंदिर परिसर, रामसरोवर तालाब, मुख्य बाजार, धर्मशालाओं व होटलों में सघन तलाशी अभियान चलाया। मंदिर रोड से लेकर प्रमुख चौराहों पर खड़े वाहनों की भी जांच की गई।जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिलेभर के थानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी थानों में सीएलजी बैठकें आयोजित करने को कहा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इन्स्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी भ्रामक, तथ्यहीन या भड़काऊ पोस्ट सामने आने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।रामदेवरा थानाधिकारी ने होटल और धर्मशाला संचालकों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे ठहरने की अनुमति न दें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। धार्मिक नगरी की सुरक्षा के लिए लगातार पैदल गश्त और नाकाबंदी की जा रही है।

Published on:
24 Apr 2025 09:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर