जैसलमेर

Jaisalmer: फलसूंड में पानी से भरे खड्डे में डूबने से युवक की मौत, चाचा के साथ कर रहा था बिजली सामान की सप्लाई

जैसलमेर जिले में फलसूंड गांव से होकर गुजरने वाले पोकरण सड़क मार्ग पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से युवक हरीराम गड्ढे में गिर गया था।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
मृतक युवक के परिजन (फोटो- पत्रिका)

जैसलमेर: फलसूंड गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना पोकरण सड़क मार्ग पर हुई, जहां एक पानी से भरे गहरे खड्डे में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बाड़मेर जिले के खारिया तला हाल निवासी चोखला गांव के हरिराम के रूप में हुई है।


मृतक हरिराम अपने चाचा के साथ बिजली के सामान की सप्लाई का कार्य कर रहा था। काम के दौरान दोनों फलसूंड के पास पोकरण रोड पर पहुंचे, जहां भीषण गर्मी के कारण हरीराम खड्डे में नहाने के लिए उतर गया। पानी अधिक भरा होने और गहराई का अंदाजा न लगने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा।

ये भी पढ़ें

जैसलमेर: छत से गिरने से मूकबधिर मजदूर की मौत, बारिश में कर रहा था पानी रोकने का जतन, परिवार पर दुखों का पहाड़


डूबने पर चाचा ने शोर मचाया


हरीराम के डूबने पर उसके चाचा ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकालकर फलसूंड के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने हरीराम को मृत घोषित कर दिया।


पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा शव


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें

बासनपीर विवाद पर MLA रविंद्र भाटी का बड़ा बयान- पहचानने होंगे असली दुश्मन, कौन कर रहा इस्तेमाल?

Published on:
19 Jul 2025 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर