जैसलमेर

ऑपरेशन अखरोट: खुहड़ी पुलिस ने जब्त किए 3 हिटाची मशीन और 3 ट्रक

ऑपरेशन अखरोट के तहत पुलिस ने अवैध खनन और उसके परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Mar 30, 2025

ऑपरेशन अखरोट के तहत पुलिस ने अवैध खनन और उसके परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। खुहड़ी थाना पुलिस और अन्य पुलिस टीमों ने मिलकर तीन हिटाची मशीन और तीन ट्रकों को जब्त किया, जबकि कोतवाली पुलिस ने चार बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े।

खुहड़ी पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी मीनाक्षी के नेतृत्व में खुहड़ी, कोतवाली, सदर और सम पुलिस ने समन्वय स्थापित कर पीथला और सिपला इलाके में छापा मारा। इस दौरान अवैध खनन में लगी तीन हिटाची मशीन और तीन ट्रक जब्त किए गए।
शहर कोतवाल थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए। महानिरीक्षक जोधपुर रेंज के आदेश पर जिले में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में खनन विभाग को सूचना दी गई है।

Published on:
30 Mar 2025 09:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर