जैसलमेर

पोकरण: टिन शेड तोड़कर घुसे चोर, दुकान से चुराए कपड़े

पोकरण कस्बे के मुख्य चौराहा से कुछ दूर राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने स्थित एक दुकान में सोमवार रात चोरों ने टिन शेड तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Sep 30, 2025

पोकरण कस्बे के मुख्य चौराहा से कुछ दूर राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने स्थित एक दुकान में सोमवार रात चोरों ने टिन शेड तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कस्बे में राजकीय अस्पताल के सामने दांतल हाल स्थानीय निवासी छोटूसिंह भाटी की कपड़े की दुकान स्थित है। दुकानदार भाटी ने बताया कि सोमवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह 9 बजे वापिस आया तो दुकान में ऊपर लगी सीलिंग टूटी हुई थी। जब ध्यान से देखा तो ऊपर टिनशेड भी टूटा हुआ था। इसके साथ ही दुकान में कपड़े व कार्टन अस्त-व्यस्त पड़े थे। जब सामान संभाला तो पता चला कि देर रात अज्ञात चोरों ने टिन शेड व सीलिंग तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से 2 लाख रुपए से अधिक के कपड़े और गले में रखे 17 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आसपास दुकानों व मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।

मुख्य मार्ग पर दुकान में चोरी से हड़कम्प

कस्बे के मुख्य चौराहे से 100 मीटर दूर राजकीय अस्पताल के सामने दुकान में हुई चोरी से हड़कंप मच गया। दुकान कस्बे के जोधपुर-जैसलमेर मुख्य मार्ग पर स्थित है। इसके साथ ही यहां आसपास राजकीय व निजी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, होटलें होने के कारण दिन-रात चहल पहल लगी रहती है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि कस्बे में गत 2-3 माह से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। जबकि एक भी वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे आमजन में भय का माहौल है।

Published on:
30 Sept 2025 09:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर