11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ सुरक्षा जनजागरुकता अभियान शुरू, पोस्टर का विमोचन

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सडक़ सुरक्षा जनजागरूकता अभियान-2025 का आगाज जिला कलक्टर प्रताप सिंह की ओर से नो हेलमेट नो एंट्री, नो सीट बेल्ट नो एंट्री पोस्टर विमोचन के साथ किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सडक़ सुरक्षा जनजागरूकता अभियान-2025 का आगाज जिला कलक्टर प्रताप सिंह की ओर से नो हेलमेट नो एंट्री, नो सीट बेल्ट नो एंट्री पोस्टर विमोचन के साथ किया गया। राज्य भर में 11 से 25 दिसम्बर तक सडक सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी थीम सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा है।

अभियान के तहत समस्त विभागों में नो हेलमेट नो एंट्री, नो सीट बेल्ट नो एंट्री का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिकारियों एवं कार्मिकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जाना है। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि सडक़ सुरक्षा जनजागरूकता अभियान के तहत स्थानीय हनुमान चौराहा पर जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय एवं परिवहन उप निरीक्षक ने बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को फूल भेंट कर बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल उपयोग नहीं करने व यातायात नियमों की पालना करने की समझाइश की गई। इस दौरान तिपहिया वाहन चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।