जैसलमेर

पोकरण में तीन एमएम बारिश: ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश, खेतों में भरा पानी

सरहदी जिले में भी मानसून की दस्तक हो चुकी है और गत दो-तीन दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का दौर चल रहा है।

2 min read
Jul 20, 2024

पोकरण कस्बे में शनिवार को तेज बारिश का दौर चला। करीब 10 मिनट तक हुई तेज बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। शनिवार को सुबह से ही गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ था। हालांकि बादलों की आवाजाही से मौसम धूप छांव का रहा, लेकिन गर्मी व उमस से जनजीवन प्रभावित हुआ। दोपहर दो बजे बाद आसमान में घने बादल छाने लगे। करीब ढाई बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो 10 मिनट तक जारी रहा। बारिश के साथ छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार शनिवार को दोपहर तीन एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद रुक-रुककर चार बजे तक हल्की बूंदाबांदी व रिमझिम फुहारों का दौर चला। आसमान में देर रात तक भी बादल छाए हुए थे और बारिश का मौसम बना हुआ था।

सरहदी जिले में भी मानसून की दस्तक हो चुकी है और गत दो-तीन दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को भी भणियाणा उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश का दौर चला। शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी और उमस का मौसम बना हुआ था। दोपहर में भणियाणा गांव सहित आसपास क्षेत्र में बारिश हुई। भणियाणा गांव के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार शनिवार को एक एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार जैमला सहित आसपास गांवों में तेज बारिश हुई। जिससे खेतों में पानी भर गया और तालाबों में पानी की आवक हुई। तेज बारिश के बाद भी देर शाम तक आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी और तेज हवा चल रही थी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। अब किसान खेतों की ओर रुख करने की तैयारी में जुट गए है।

Published on:
20 Jul 2024 09:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर