जैसलमेर

राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हाउसफुल, ‘नो-रूम’ से सैलानी परेशान, स्टेशन-पार्क में काटी रात, महंगे कमरों पर नाराजगी

स्वर्णनगरी में पर्यटन सीजन चरम पर है और ठहराव व्यवस्था ब्रेकिंग पॉइंट पर पहुंच गई है। होटल, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस और होम-स्टे पूरी तरह हाउसफुल हैं। लग्जरी गाड़ियों में पहुंचे सैलानियों को कमरे नहीं मिल पाए, जिससे कुछ को रेलवे स्टेशन और पार्कों में रात गुजारनी पड़ी। कई पर्यटक जगह न मिलने से निराश होकर वापस लौट गए।

3 min read
Dec 31, 2025
पर्यटक परेशान (फोटो- पत्रिका)

जैसलमेर: जम्मू-कश्मीर के आंतरिक हालात और हिमाचल-उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं के अतीत के बीच इस साल लगभग तय था कि देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान पहुंचेंगे…हुआ भी यही। न्यू ईयर का जश्न मनाने पर्यटकों का रेला राजस्थान की ओर उमड़ पड़ा। स्वर्णनगरी जैसलमेर में तो 70 हजार पर्यटकों के पहुंचने से वहां के हालात बिगड़ गए हैं।

पहले से अनुमान होने के बाद भी पर्यटन विभाग पर्यटकों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं कर सका। परेशान पर्यटकों को उनके ही हाल पर छोड़ दिया। 'पधारों म्हारे देश' के स्लोगन के विपरीत विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये से देश-दुनिया में राज्य के पर्यटन की छवि ही खराब हुई। होटलों में नो-रूम की स्थिति है और चार हजार किराए वाले कमरे के 25 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं। अस्थाई तौर पर बनाए गए टेटों में ठहरी महिला पर्यटक अपनी निजता को लेकर चिंतित हो रही हैं।

शुरू होने से पहले खत्म रूम, वसूले 10 हजार

रिकॉर्ड संख्या में आए पर्यटकों के बीच कमरों के अत्यधिक दाम वसूले जाने को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी देखी जा रही है। एक वायरल वीडियो में महिला पर्यटक दिखाते हुए कहती है, यह बेहद छोटा कमरा शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है। इस कमरे का एक दिन का किराया 10 हजार रुपए है। इसी तरह कई सैलानियों ने ठगी और महंगी सेवाओं को लेकर शिकायतें साझा की हैं।

पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ है और प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। नववर्ष की पूर्व संध्या और पहली रात में करीब 70 हजार देशी-विदेशी पर्यटकों के जैसलमेर पहुंचने का अनुमान है। इससे करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक के पर्यटन कारोबार की संभावना जताई जा रही है।

आज होगा धमाल

बिंदुविवरण
नववर्ष पर सैलानीकरीब 70,000 पर्यटक
अनुमानित पर्यटन कारोबार50 करोड़ रुपए से अधिक
होटल470 से अधिक
रिसॉर्ट150 से ज्यादा
रेस्टोरेंट-ढाबे100+, लगभग फुल ऑक्यूपेंसी
स्थानीय रोजगार10,000 से अधिक लोगों को
वर्ष 2025 में कुल पर्यटक15 लाख से ज्यादा

मनोरंजन के साथ ठहराव भी महंगा

सम और खुहड़ी सेंड ड्यून्स में ठहराव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कीमतें तीन से चार गुना तक बढ़ गई हैं। सामान्य सीजन में जहां एक युगल के लिए सफारी, भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक रात ठहराव का पैकेज 4 से 5.5 हजार रुपए होता है। वहीं, अब यह 15 से 25 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

सब महंगा, कैसे कहें-पधारो म्हारे देश

सुविधासामान्य दर (₹)वर्तमान दर (₹)
जीप सफारी1,5003,000
कैमल सफारी200–250500–700
सामान्य होटल1,000–1,2007,000–8,000
लग्जरी रिसोर्ट5,500–6,00015,000–18,000

आज धोरों पर जश्न

सम और खुहड़ी के धोरों पर दोपहर 4 बजे से रात 2 बजे तक उत्सव का माहौल रहेगा। कैमल और जीप सफारी, क्वाड बाइक, पैरामोटरिंग और पैरासेलिंग पर्यटकों को रोमांचित करेंगी। डेजर्ट कैंपों में कालबेलिया और चकरी नृत्य, मांगणियार गायकी और लोक संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। इस बार फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और इजराइल सहित कई देशों के विदेशी पर्यटक भी नववर्ष का स्वागत जैसलमेर की रेत पर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए चल रहा था बड़ा रंगदारी रैकेट, 91 लाख नकदी बरामद, जोधपुर-बीकानेर-पंजाब के 7 गुर्गे गिरफ्तार

Updated on:
31 Dec 2025 10:19 am
Published on:
31 Dec 2025 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर