Rajasthan News : राजस्थान में जन्मा गोडावण का चूजा। जैसलमेर के सुदासरी स्थित ब्रीडिंग सेंटर में गोडावण के चूजे का जन्म हुआ। वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ खुशी से झूमे।
Rajasthan News : जैसलमेर जिले के ब्रीडिंग सेंटर में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानी गोडावण के एक और चूजे का जन्म हुआ है। गत 21 मार्च को राष्ट्रीय संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम के तहत मिली इस सफलता से वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञों और प्रकृति प्रेमियों में उत्साह है। गौरतलब है कि इससे पहले 9 मार्च को भी इसी सेंटर में एक चूजे का जन्म हुआ था।
डीएनपी के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता के अनुसार जैसलमेर के सुदासरी (सम) और रामदेवरा स्थित दोनों ब्रीडिंग सेंटरों में अब कुल 46 गोडावण हो गए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में देशभर के जंगलों में मात्र 150 से भी कम गोडावण बचे हैं, जिससे यह बाघों से भी अधिक दुर्लभ प्रजाति बन चुकी है।
इस सफलता के पीछे 5 साल की मादा गोडावण ‘अमन’ ने 26 फरवरी को एक अंडा दिया था। कृत्रिम रूप से सेने के बाद 21 मार्च को चूजे का जन्म हुआ, जिसे अब विशेष देखभाल में रखा गया है। गोडावण एक बड़ा पक्षी है, जिसकी लंबाई 1 मीटर और वजन 15 किलो तक होता है। यह राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के शुष्क घास के मैदानों में पाया जाता है।