जैसलमेर

राजस्थान में जन्मा गोडावण का चूजा, वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ और प्रकृति प्रेमी खुशी से झूमे

Rajasthan News : राजस्थान में जन्मा गोडावण का चूजा। जैसलमेर के सुदासरी स्थित ब्रीडिंग सेंटर में गोडावण के चूजे का जन्म हुआ। वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ खुशी से झूमे।

less than 1 minute read
जैसलमेर. सुदासरी स्थित ब्रीडिंग सेंटर में जन्मा गोडावण का चूजा।

Rajasthan News : जैसलमेर जिले के ब्रीडिंग सेंटर में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानी गोडावण के एक और चूजे का जन्म हुआ है। गत 21 मार्च को राष्ट्रीय संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम के तहत मिली इस सफलता से वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञों और प्रकृति प्रेमियों में उत्साह है। गौरतलब है कि इससे पहले 9 मार्च को भी इसी सेंटर में एक चूजे का जन्म हुआ था।

देशभर में मात्र 150 से भी कम गोडावण

डीएनपी के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता के अनुसार जैसलमेर के सुदासरी (सम) और रामदेवरा स्थित दोनों ब्रीडिंग सेंटरों में अब कुल 46 गोडावण हो गए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में देशभर के जंगलों में मात्र 150 से भी कम गोडावण बचे हैं, जिससे यह बाघों से भी अधिक दुर्लभ प्रजाति बन चुकी है।

अमन ने दिया था अंडा

इस सफलता के पीछे 5 साल की मादा गोडावण ‘अमन’ ने 26 फरवरी को एक अंडा दिया था। कृत्रिम रूप से सेने के बाद 21 मार्च को चूजे का जन्म हुआ, जिसे अब विशेष देखभाल में रखा गया है। गोडावण एक बड़ा पक्षी है, जिसकी लंबाई 1 मीटर और वजन 15 किलो तक होता है। यह राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के शुष्क घास के मैदानों में पाया जाता है।

Published on:
24 Mar 2025 08:25 am
Also Read
View All

अगली खबर