Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान दिवस : इस बार 7 दिन तक आयोजित होंगे कार्यक्रम, ये 19 अहम घोषणाएं कर सकती है भजनलाल सरकार

Rajasthan Diwas : राजस्थान सरकार इस बार राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को मनाएगी। प्रदेश में किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिए ढेर सारी घोषणाएं होंगी। जानें क्या मिलेगा तोहफा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Diwas Celebrated on 30 March Bhajan Lal Government will make Many Announcements

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Diwas : राजस्थान सरकार इस बार राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को मनाएगी। भजन लाल सरकार ने राजस्थान दिवस पर इस बार 7 दिन के कार्यक्रम तय किए हैं। 25 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न जिलों में कार्यक्रम होंगे और सरकार कई नीतियां जारी करेंगी और नई घोषणाएं करेंगी।

29 मार्च को होगा किसान सम्मेलन

इन सात दिनों पर जो घोषणाएं होंगी, उनके केन्द्र में किसान, महिला, गरीब व वंचित वर्ग, युवा एवं निवेश रहेगा। किस जिले में किस वर्ग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सरकार 25 मार्च को महिला सम्मेलन करेगी। 26 को गरीब एवं अत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम होगा। 27 मार्च को सुशासन समारोह होगा, 28 मार्च को युवा एवं रोजगार उत्सव होगा। 29 मार्च को किसान सम्मेलन होगा।

31 मार्च को मनाया जाएगा निवेश उत्सव

राजस्थान दिवस के दिन तीस मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 31 मार्च को निवेश उत्सव मनाया जाएगा।

यह घोषणाएं कर सकती है सरकार

1- अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से बढाकर 25 ग्राम।
2- लाडो प्रोत्साहन: करीब 30 हजार लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित
3- करीब 72 हजार निर्माण श्रमिकों को राशि हस्तांतरित होगी।
4- स्वामित्व योजना के तहत तीन हजार पट्टे दिए जाएंगे।
5- नए नगरीय निकाय, तहसील, उपतहसीलों के गठन के आदेश जारी होंगे।
6- 2600 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास, एक हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण होगा।
7- पीएम किसान सम्मान निधि में राशि की घोषणा हो सकती है।
8- सोलर दीदी कार्यक्रम, बर्तन बैंक योजना के निर्देश जारी होंगे।
9- कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी वितरित।
10- शहरी जल जीवन मिशन के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
11- पं दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना, दादूदयाल घुमंतु सशक्तिकरण योजना के निर्देश जारी होंगे।
12- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली 150 यूनिट मुफ्त बिजली के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
13- रोजगार उत्सव के तहत सात हजार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
14- स्किल नीति, युवा नीति का विमोचन होगा।
15- करीब 40 लाख बच्चों कोे बैग और युनिफार्म के लिए राशि हस्तांतरित की जाएगी।
16 - हेल्थ ऐप लॉच होगा।
17- लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन होगा।
18- राइजिंग राजस्थान निवेश प्रस्ताव की मॉनिटरिंग एवं ट्रेकिंग के लिए मोबाइल एप लॉंच होगा।
19- कुछ निवेशकों को भू आवंटन पत्र और डिमांड नोट वितरण होगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में खुलेंगी राशन की 530 नई दुकानें, आदेश जारी

यह भी पढ़ें :RPSC Big News : 23 मार्च को जयपुर में दो बड़ी परीक्षाएं, नियंत्रण कक्ष स्थापित


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग