scriptराजस्थान में खुलेंगी राशन की 530 नई दुकानें, आदेश जारी | Rajasthan 530 New Ration Shops will Open Order issued | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में खुलेंगी राशन की 530 नई दुकानें, आदेश जारी

Food Security Scheme : खुशखबर, राजस्थान सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए राशन की 530 नई दुकानें खोलेगी।

जयपुरMar 21, 2025 / 09:01 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 530 New Ration Shops will Open Order issued
Food Security Scheme : राजस्थान सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए राशन की 530 नई दुकानें खोलेगी। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री की ओर से इसके लिए विधानसभा में सभी विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र में 5-5 राशन की दुकान खोलने के प्रस्ताव मांगे थे। चिन्हित जगहों पर राशन की नई दुकानों को खोलने के लिए सभी जिला रसद अधिकारियों को विभाग ने आदेश दे दिए हैं। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि राशन की नई दुकानें खुलने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और वंचित वर्ग को पोषक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

गिव-अप अभियान : 14 लाख 27 हजार 820 ने स्वेच्छा से हटवाए नाम

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुँचाने के लिए ‘गिव-अप’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 14 लाख 27 हजार 820 अपात्र व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपने नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाए हैं।

13 लाख 51 हजार 253 नए लाभार्थियों जुड़े

सुमित गोदारा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए गत 26 जनवरी से पोर्टल शुरू किया गया है। वर्तमान में पोर्टल के जरिए आवेदन करने वाले 13 लाख 51 हजार 253 नए लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा चुका हैं। नए नाम जोड़े जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इस दौरान केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी 2 हजार 314 लाभार्थियों को योजना में जोड़ा गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में खुलेंगी राशन की 530 नई दुकानें, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो