
Food Security Scheme : राजस्थान सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए राशन की 530 नई दुकानें खोलेगी। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री की ओर से इसके लिए विधानसभा में सभी विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र में 5-5 राशन की दुकान खोलने के प्रस्ताव मांगे थे। चिन्हित जगहों पर राशन की नई दुकानों को खोलने के लिए सभी जिला रसद अधिकारियों को विभाग ने आदेश दे दिए हैं। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि राशन की नई दुकानें खुलने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और वंचित वर्ग को पोषक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुँचाने के लिए ‘गिव-अप’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 14 लाख 27 हजार 820 अपात्र व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपने नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाए हैं।
सुमित गोदारा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए गत 26 जनवरी से पोर्टल शुरू किया गया है। वर्तमान में पोर्टल के जरिए आवेदन करने वाले 13 लाख 51 हजार 253 नए लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा चुका हैं। नए नाम जोड़े जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इस दौरान केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी 2 हजार 314 लाभार्थियों को योजना में जोड़ा गया है।
Updated on:
21 Mar 2025 09:01 am
Published on:
21 Mar 2025 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
