
File Photo
Rajasthan News : राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ (रुक्टा) ने टीएसपी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन आहरित करने की मांग की है।
महामंत्री रुक्टा डॉ. बनय सिंह ने बताया कि इस संबंध में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़, बांसवाड़ा, सागवाड़ा, डूंगरपुर टीएसपी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन आहरित करने की मांग की है।
डॉ. बनय सिंह ने कहा कि वेतन आहरित नहीं होने से होली पर्व भी सही तरीके से नहीं मना पाए। शिक्षकों के लिए यह निराशाजनक है। इस संबंध में कॉलेज शिक्षा राजस्थान के आयुक्त को सूचित किया जा चुका है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और उपेक्षा से महाविद्यालय के शिक्षक आक्रोशित हैं।
Published on:
20 Mar 2025 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
