
Good News : यदि आप कहीं घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं तो यह सबसे मुफीद समय है। कारण महंगे हवाई किराए में लंबे इंतजार के बाद यात्रियों की जेब को राहत मिल रही है। त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही अब हवाई किराया जमीन पर आ गया है। स्थिति ये है कि जयपुर से पटना, लखनऊ, मुंबई, पुणे समेत कई शहरों का किराया घट गया है। होली पर्व की तुलना में एयर टिकट 25 से 50 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं।
दरअसल, इस बार दिसबर के अंतिम सप्ताह से होली पर्व तक हवाई किराया आसमान छू रहा था। न्यू ईयर सेलिब्रेशन फिर महाकुंभ, होली के कारण हवाई किराए में दो से दस गुना तक वृद्धि देखी गई। आंकड़ों की बात करें तो होली पर जयपुर से पटना का किराया 17 हजार रुपए तक पहुंच गया था, जो वर्तमान में 6124 से 8428 रुपए तक रह गया है।
इसी प्रकार जयपुर से कानपुर का हवाई किराया 14290 रुपए से घटकर 5832 रुपए तक, भोपाल का किराया 10059 रुपए से घटकर 5539 रुपए तक रह गया है। ऐसे ही वर्तमान में जयपुर से पुणे, अहमबाद, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, देहरादून समेत कई अन्य शहरों के किराए में भी 25 से 50 फीसदी तक घटा है। हालांकि वर्तमान किराया त्योहारी सीजन से पहले जो सामान्य किराया था उतना ही हो गया है। लेकिन बड़ी बात ये है कि काफी समय बाद हवाई किराया सामान्य स्थिति में पहुंचा है।
एयरपोर्ट पर 30 मार्च से समर शिड्यूल लागू हो जाएगा। शिड्यूल में कुछ नए शहरों के लिए लाइट शुरू हो सकती है। अभी इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधि चुप हैं। बुधवार तक स्थिति साफ हो जाएगी।
एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि परीक्षा सीजन होने से लोग घूमने कम आते-जाते हैं। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में लोग घूमने आएंगे तो किराए में फिर बढ़ोतरी हो सकती है।
Published on:
24 Mar 2025 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
