
Good News : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों और कक्षा 12वीं तक की छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के 800 रुपए मिलेंगे। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के नजदीक है। ऐसे में जल्दी ही प्रदेश के पात्र 70 लाख विद्यार्थियों के बैंक खाते जनाधार से लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डीबीटी के माध्यम से सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में राशि जमा करवा दी जाएगी।
गौरतलब है कि शिक्षा सत्र की समाप्ति नजदीक होने और सरकार की ओर से विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म नहीं देने पर राजस्थान पत्रिका ने गत 7 मार्च को ‘यूनिफॉर्म-छात्रवृत्ति बिना पढ़ाई, जरूरत के समय मदद नहीं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
इसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक तथा आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने वर्ष 2024-25 शिक्षा सत्र के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई सहित तथा स्कूल बैग पेटे 800 रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं।
आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों तथा पदेन जिला परियोजना समन्वयकों को प्रति विद्यार्थी राशि डीबीटी के माध्यम से देने के लिए कहा है।
Published on:
23 Mar 2025 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
