जैसलमेर

SI Recruitment Cancelled: जैसलमेर में 7 उपनिरीक्षकों को उतारनी पड़ेगी वर्दी, इस साल मिली थी नियुक्ति

SI recruitment Cancelled: राजस्थान की चर्चित एसआई भर्ती-2021 के संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट ने चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं और पेपर लीक प्रकरण को गंभीर मानते हुए भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया। इस निर्णय का सीधा असर जैसलमेर में तैनात सात सब-इंस्पेक्टरों पर पड़ा है।

less than 1 minute read
Aug 29, 2025
Rajasthan SI recruitment Cancelled (Patrika Photo)

जैसलमेर: राजस्थान की चर्चित सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 के संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट ने चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं और पेपर लीक मामले को गंभीर मानते हुए पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। इस निर्णय का सबसे सीधा असर जैसलमेर में तैनात सात एसआई अधिकारियों पर पड़ा है, जिनकी नियुक्ति वर्ष 2023 में हुई थी।


बता दें कि यह भर्ती परीक्षा राज्य में 859 पदों के लिए आयोजित की गई थी। शुरुआत से ही पेपर लीक की खबरों ने परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए थे। जांच में कई ट्रेनी एसआई पकड़े गए थे, जिससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लग गया। कोर्ट ने भी यह स्पष्ट किया कि चयनित और अन्य अभ्यर्थियों के बीच निष्पक्षता बनाए रखना अब संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में एसआइ भर्ती पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद अन्य भर्तियों के रद्द होने का खतरा, जानें इनके नाम


नई भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना होगा


जैसलमेर के सातों एसआई ने प्रशिक्षण पूरा कर सेवा में योगदान देना शुरू किया था, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब उन्हें भी नई भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इस फैसले के साथ ही राज्य सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पर यह जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वे नई अधिसूचना जारी कर भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाएं।


कई पदों की नियुक्तियों पर सीधा असर


अधिकारियों के भविष्य और राज्य पुलिस में कई पदों की नियुक्तियों पर यह निर्णय सीधे असर डालता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम न केवल अनियमितताओं पर कार्रवाई है, बल्कि आने वाली परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का संदेश भी देता है।


सरकार और RPSC पर टिकी निगाहें


अब सबकी निगाहें सरकार और RPSC पर टिकी हैं कि वे नई भर्ती प्रक्रिया में सुधार करते हुए भरोसेमंद और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करें। इससे उम्मीदवारों के विश्वास को बहाल करने और पुलिस विभाग में सही अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें

SI Recruitment: हाईकोर्ट ने कहा- एसआई भर्ती दागदार, राईका के बेटे-बेटी को थानेदार बनाने में लिप्त रहा पूरा आयोग

Published on:
29 Aug 2025 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर