जैसलमेर

रामदेवरा: दो दिवसीय अनशन धरना समाप्त, आरोपी गिरफ्तार

रामदेवरा क्षेत्र के समीप दूधिया गांव में होली के दिन खेत में घुसी गाय पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में दो दिन से चल रहा अनशन धरना प्रशासन और पूर्व विधायक की समझाइश के बाद समाप्त हो गया।

less than 1 minute read
Mar 17, 2025

रामदेवरा क्षेत्र के समीप दूधिया गांव में होली के दिन खेत में घुसी गाय पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में दो दिन से चल रहा अनशन धरना प्रशासन और पूर्व विधायक की समझाइश के बाद समाप्त हो गया। कथावाचक हेमंत कुमार महाराज के नेतृत्व में गो भक्त, ग्रामीण और व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब 30 घंटे से अनशन पर बैठे थे। पहले पुलिस ने एक आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया, जिससे लोगों में रोष था। बाद में पुलिस ने गाय पर हमले के मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

बैल पर हमला, आक्रोश और बढ़ा

इसी दौरान बैल पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला भी सामने आया, जिससे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भडक़ गया। लोग घायल नंदी को धरना स्थल पर ले आए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

प्रशासन ने दी कार्रवाई का भरोसा

पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह और थानाधिकारी शंकरलाल की मौजूदगी में समझाइश वार्ता हुई, जिसमें प्रदर्शनकारियों की मांगें मानी गईं। पुलिस को बैल पर हमला करने वाले आरोपी को पकडऩे के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। यदि पुलिस तय समय में आरोपी को नहीं पकड़ पाती, तो 21 मार्च से फिर से धरना शुरू किया जाएगा।

हेमंत महाराज ने जताया आभार

धरना समाप्ति के दौरान कथावाचक हेमंत कुमार महाराज ने सभी गौ भक्तों, ग्रामीणों और व्यापारियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वही इस दौरान करणी सेना रामदेवरा के अध्यक्ष रूपसिंह तंवर, हीरसिंह तंवर, चतुरसिंह तंवर, मगसिंह तंवर सहित कई ग्रामीण और गो भक्त उपस्थित रहे।

Published on:
17 Mar 2025 10:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर