जैसलमेर

Jaisalmer News: एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित 13 कार्मिकों को नोटिस

उपखंड अधिकारी ने बताया कि 13 कार्मिकों को नोटिस जारी कर उन्हें 11 जून को व्यक्तिश: उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
निरीक्षण करते उपखंड अधिकारी। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के पोकरण क्षेत्र के भणियाणा उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने गांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व पंचायत समिति भणियाणा कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कार्मिकों को नोटिस जारी किए गए। उपखंड अधिकारी महेशचंद्र मान के नेतृत्व में तहसीलदार भूपेन्द्रकुमार सेजू, नायब तहसीलदार दलजीत आलोरिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने अस्पताल परिसर, वार्डों, प्रयोगशाला, चिकित्सक कक्ष आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तो 6 कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिनकी अनुपस्थिति दर्ज कर नोटिस जारी किए गए।

यह वीडियो भी देखें

जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश

इसी प्रकार पंचायत समिति भणियाणा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। यहां अनुपस्थित मिले सात कार्मिकों को नोटिस जारी किए गए। उपखंड अधिकारी ने बताया कि 13 कार्मिकों को नोटिस जारी कर उन्हें 11 जून को व्यक्तिश: उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर