31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही : पूजा ने दी दसवीं की परीक्षा… माध्यमिक बोर्ड ने बताया अनुपस्थित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उपस्थित छात्रा को अनुपस्थित बताने की लापरवाही के चलते अभ्यर्थी और परिजन परेशानी झेल रही हैं।

2 min read
Google source verification

फोटो पत्रिका

चौहटन (बाड़मेर)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उपस्थित छात्रा को अनुपस्थित बताने की लापरवाही के चलते अभ्यर्थी और परिजन परेशानी झेल रही हैं। दरअसल, राबाउमावि चौहटन की दसवीं कक्षा की नियमित छात्रा पूजा विश्नोई पुत्री रामनिवास विश्नोई का राउमावि चौहटन में परीक्षा केन्द्र था।

पूजा विश्नोई ने बताया कि उसने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 के सभी विषयों के पेपर अपने परीक्षा केन्द्र में दिए थे। परीक्षा देने के बाद उसे अपने परिणाम का इंतजार था लेकिन 28 अप्रेल को परिणाम घोषित हुआ तो उसे एक विषय में अनुपस्थित बता दिया। पूजा के पिता रामनिवास ने बताया कि उसे सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में अनुपस्थित बताया गया है जबकि 17 मार्च को उसने इस केंद्र पर उपस्थित रहकर यह परीक्षा दी थी।

परिणाम घोषित होने के बाद पूजा ने अपने परीक्षा केन्द्र प्रभारी एवं केंद्राधीक्षक के माध्यम से परीक्षा में अपनी उपिस्थति की सत्यापित प्रतियां बोर्ड को भिजवाकर उसका परिणाम बदलने की मांग की लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पूजा विश्नोई अन्य सभी विषयों में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई है लेकिन सामाजिक विज्ञान विषय में उसे अनुपस्थित बताया है। उसने बताया कि बोर्ड को सभी सत्यापित कागजात कई बार भेज दिए लेकिन परिणाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : दोनों हाथ नहीं लेकिन विवेक ने कर दिया कमाल, 10वीं में आए इतने नंबर की हर कोई कर रहा तारीफ

लापरवाही किस स्तर पर हुई जानकारी नहीं

बालिका पूजा विश्नोई पुत्री रामनिवास को दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में उसे एक विषय में अनुपस्थित बताने की जानकारी मिली थी। यह लापरवाही किस स्तर पर रही है इसकी जानकारी नहीं है, हमने बालिका की मांग पर उसकी उपस्थिति एवं परीक्षा देने सम्बन्धी केन्द्र में उपलब्ध सभी सत्यापित दस्तावेज बोर्ड को भेजकर इसका पुनः परिणाम जारी करने को लिखा है। अभी तक बोर्ड की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

सरूपचंद सोलंकी, प्रधानाचार्य एवं केंद्राधीक्षक राउमावि चौहटन