जैसलमेर

सीमित संसाधनों में दी सेवाएं, अनुभव और ज्ञान से बचाई जान

बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, जैसलमेर में पिछले २० वर्षों से कार्यरत डॉ वासुदेव गर्ग ने प्रदेश में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025

बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, जैसलमेर में पिछले २० वर्षों से कार्यरत डॉ वासुदेव गर्ग ने प्रदेश में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। रेगिस्तान जैसी कठिन परिस्थितियों में, जहां पशु चिकित्सा की सुविधाएं सीमित हैं, डॉ गर्ग ने अपने अनुभव और ज्ञान से अनेक संकटग्रस्त और घायल पशुओं की जान बचाई है। वे न केवल घरेलू जानवरों का इलाज करते हैं, बल्कि वन्य प्राणियों जैसे हिरणों, सर्पों, और अन्य जंगली जीवों का भी उपचार करते हैं।


पशु बचाव अभियान: एक जीवनदायिनी पहल

पशुओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता और समर्पण का सबसे बड़ा उदाहरण उनके पशु बचाव अभियान से मिलता है। डॉ गर्ग ने खुद कई बार घायल और बीमार पशुओं को बचाया है। जब भी कोई सूचना मिलती, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर उन पशुओं को उपचार प्रदान करते। उनके इस अभियान ने कई बेहोश और घायल पशुओं की जान बचाई है।

देशी श्वानों को विदेशों में नया जीवन

उन्होंने जैसलमेर के बेसहारा देशी श्वानों को विदेश भेजने की शुरुआत की। अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों में इन श्वानों का पुनर्वास हुआ, जहां उन्हें नए घर और परिवार मिले।

Published on:
25 Apr 2025 09:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर