जैसलमेर

5 माह से लापता युवक का कुंए में मिला शव

फलसूंड थानाधिकारी सुमेरदान चारण ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि दांतल से खेतासर जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित एक पुराने कुंए में एक युवक का शव पड़ा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025

फलसूंड क्षेत्र के दांतल गांव के पास एक पुराने कुंए में 5 माह पूर्व लापता हुए एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फलसूंड थानाधिकारी सुमेरदान चारण ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि दांतल से खेतासर जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित एक पुराने कुंए में एक युवक का शव पड़ा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। लंबे समय से शव पानी में रहने के कारण पूरी तरह से सड़-गल गया था। जिसके कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा था। सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से उसकी पहचान गड़ेली कुंआ निवासी दिनेशकुमार (19) पुत्र लूणाराम गर्ग के रूप में की गई। पुलिस ने शव को भणियाणा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। यहां पोस्टमार्टम करवाकर उसके डीएनए सैम्पल लिए गए। शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

गुमशुदगी करवाई थी दर्ज

थानाधिकारी चारण ने बताया कि गत 24 फरवरी को गड़ेली कुंआ निवासी लूणाराम गर्ग ने अपने 19 वर्षीय पुत्र दिनेशकुमार की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। गत 5 माह से उसकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को दांतल गांव के पास कुंए में एक युवक का शव मिलने पर उसके पिता को मौके पर बुलवाया गया। पिता ने कपड़ों के आधार पर अपने पुत्र दिनेश कुमार की पहचान की, जिस पर शव उन्हें सुपुर्द किया गया।

Published on:
18 Jul 2025 11:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर