जैसलमेर

श्रमिकों को लेकर आ रही पिक-अप अनियंत्रित होकर पलटी, 19 जनें घायल

खेतिहर मजदूरों को रामगढ़ से जैसलमेर लेकर आ रहा पिकअप वाहन लाणेला के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।

less than 1 minute read
Mar 31, 2025

खेतिहर मजदूरों को रामगढ़ से जैसलमेर लेकर आ रहा पिकअप वाहन लाणेला के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। सोमवार दोपहर हुए हादसे में वाहन में सवार 19 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई और मजदूरों का सामान सडक़ पर फैल गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उनकी संभाल की और कुछ जनों ने अपने वाहनों से घायलों को जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों व कार्मिकों ने घायलों का तुरंत उपचार शुरू कर दिया। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और बाद में जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान और उपअधीक्षक रूपसिंह इंदा भी अस्पताल पहुंचे। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिव ज्योत (10) पुत्र परगट सिंह और राजवीर सिंह (30) पुत्र बुटासिंह को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रिम इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया। अन्य घायलों को जैसलमेर अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया गया। सभी लोग पंजाब राज्य के खेतिहर मजदूर थे और रामगढ़ क्षेत्र में जीरा की कटाई कार्य करने के बाद लालगढ़ जाने वाली रेल में सवार होने के लिए जैसलमेर आ रहे थे।

Published on:
31 Mar 2025 09:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर