जैसलमेर

शराब सेल्समैन से मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

शराब दुकान के सेल्समैन से मारपीट कर गोदाम में तोड़फोड़ और घटना का वीडियो वायरल करने के मामले में सांगड़ थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025

शराब दुकान के सेल्समैन से मारपीट कर गोदाम में तोड़फोड़ और घटना का वीडियो वायरल करने के मामले में सांगड़ थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लिया है। गत.24 जून को पाबनासर शराब दुकान पर तैनात सेल्समैन कंवरसिंह पुत्र सुगनसिंह निवासी जेतसर ने शिकायत दी थी कि तीन युवक दुकान पर आए और शराब व पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर मारपीट की और गोदाम में तोड़फोड़ कर घटना का वीडियो भी बनाया। सांगड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने आरोपी मोहनसिंह पुत्र फतेहसिंह निवासी धारवी कला, गोपालसिंह पुत्र हिम्मतसिंह और अशोकदान पुत्र हिंगलाजदान निवासी मेहरेरी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Published on:
01 Jul 2025 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर