जैसलमेर

Rajasthan Accident: राजस्थान में बाइक-पिकअप की भीषण भिड़ंत, चाचा की मौके पर मौत, भतीजे ने भी तोड़ा दम

Road Accident: पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव के पास हादसा, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए।

less than 1 minute read
May 21, 2025
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक (फोटो-पत्रिका)

राजस्थान के पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव से जैसलमेर जाने वाले मार्ग पर सोढ़ाकोर गांव के पास एक बाइक व एक पिकअप गाड़ी में भिड़ंत में चाचा व भतीजे की मौत हो गई। लाठी पुलिस के अनुसार भादरिया गोशाला की पिक-अप जैसलमेर की तरफ से आ रही थी।

एक की मौके पर मौत

पुलिस ने बताया कि इस दौरान सोढ़ाकोर गांव के पास एक बाइक से पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार चांधन निवासी मेहताबसिंह (34) पुत्र मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा लक्ष्मणसिंह (9) पुत्र नरपतसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लाठी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर ले जाते समय देचू के पास उसने दम तोड़ दिया।

यह वीडियो भी देखें

पिकअप-बाइक जब्त

सूचना पर लाठी थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव, सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह व मुख्य आरक्षक इन्द्राराम ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया और शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए। वहीं हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पिकअप व बाइक जब्त की। चांधन निवासी नरपतसिंह पुत्र मानसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी खदाव कर रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर