
गुड़ामालानी में मेगा हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर (फोटो-पत्रिका)
Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर के गुड़ामालानी के मुख्यालय से गुजरते मेगा हाईवे पर अहिंसा सर्किल के पास तेज गति व लापरवाही से आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने एक बाइक को चपेट में लिया। दुर्घटना में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार पिता घायल हो गया। सूचना पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची।
सूचना पर गुड़ामालानी पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची एवं 108 के पायलट बालकिशन व ईएमटी ओमप्रकाश ने घायल को उपचार के लिए गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतकों के शव को अन्य वाहन से गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया एवं क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु करवाया। मृतका के भाई धनश्याम पुत्र चेलाराम कलबी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल के समीप मेगा हाईवे पर बाइक सवार केसाराम (30) पुत्र विरधाराम कलबी निवासी उदड़ी, जो अपनी पत्नी निर्मला देवी (28) एवं पुत्र मनमोहन (7) के साथ मोटरसाइकिल पर गुड़ामालानी से अपने गांव उदड़ी जा रहा था।
यह वीडियो भी देखें
इस दौरान अहिंसा सर्किल से थोड़ा दूर सीनियर विद्यालय के पास पीछे से आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। निर्मला देवी एवं उनका 7 वर्षीय पुत्र मनमोहन ट्रेलर के टायर के नीचे आ गए, जिससे मां-बेटे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं उनके शव भी क्षत-विक्षत हो गए।
Published on:
21 May 2025 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
