जैसलमेर

वेदर रिपोर्ट: फिर तीखे हो रहे गर्मी के तेवर, पारा चढ़ा

स्वर्णनगरी में कुछ दिनों की नरमी के बाद गर्मी के तेवर फिर से तीखे होने शुरू हो गए हैं।

less than 1 minute read
Aug 03, 2025

स्वर्णनगरी में कुछ दिनों की नरमी के बाद गर्मी के तेवर फिर से तीखे होने शुरू हो गए हैं। बारिश की निकट भविष्य में सम्भावना नहीं है और ऐसे में रविवार को आकाश में बादलों का जमघट भी पिछले दिनों के मुकाबले कम नजर आया। साफ आसमान में सूरज की किरणों ने चमक बिखेरी और दोपहर से लेकर सायंकाल तक घरों से बाहर निकले लोगों को खूब सताया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 37.2 और न्यूनतम 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले क्रमश: 36.7 व 26.7 डिग्री रहा था। रविवार को छुट्टी का दिन होने से अधिकांश लोग दोपहर के समय घरों में ही रहे। इससे बाजारों में भी सूनापन नजर आया। आगामी चार-पांच दिनों में आसमान में हल्के बादलों के बीच भी मौसम सताने वाला ही साबित होगा और अधिकतम तापमान 38 डिग्री या इससे ऊपर भी जा सकता है।


Published on:
03 Aug 2025 08:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर