पर्यटन सीजन उफान पर…600 वर्ष पुराना गड़ीसर सरोवर बना स्वर्णनगरी का पर्यटन सितारा
Also Read
View All
स्वर्णनगरी में मंगलवार का दिन जैसलमेर में उमस और गर्मी के नाम रहा। हालांकि शाम को बूंदबांदी का दौर चला।
स्वर्णनगरी में मंगलवार का दिन जैसलमेर में उमस और गर्मी के नाम रहा। हालांकि शाम को बूंदबांदी का दौर चला। सुबह से ही बादलों का जमावड़ा आसमान में दिखाई दिया, जिससे उम्मीद जगी कि शायद बारिश हो सकती है। दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन स्वर्णनगरी के बाशिंदों को बूंदबांदी से ही संतोष करना पड़ा। मंगलवार सुबह से ही उमस का असर बना रहा। नमी की अधिकता ने लोगों को परेशान किया। आमजन ने गर्मी व उमस से राहत पाने के लिए कई जतन किए। सोमवार को जहां आसमान में बादल झूम-झूमकर बरसे थे, वहीं मंगलवार को बादल आसमान में मंडराते रहे। पूरे दिन बारिश की संभावनाएं बनी रहीं, लेकिन शाम को बूंदाबांदी ही हो पाई।