पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचे पति को पागल श्वान ने काट लिया था, लेकिन उसने इसे मामूली समझकर इलाज नहीं कराया। करीब ढाई महीने बाद रेबीज के लक्षण उभरने पर उसकी मौत हो गई।
गिड़ा। क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह के बेरी नाड़ी गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। गांव के मेहनतकश युवक कुंभाराम बरवड़ की पागल श्वान के काटने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब कुंभाराम अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए गिड़ा अस्पताल पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार कुंभाराम अपनी पत्नी के साथ गिड़ा अस्पताल में था। रात के समय जब वह वार्ड के बाहर सो रहा था, तभी एक पागल श्वान ने चेहरे पर काट लिया। दुर्भाग्यवश कुंभाराम ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और किसी को बताए बिना वापस अपने काम पर लौट गया। उसने सामान्य समझते हुए इंजेक्शन भी नहीं लगवाया।
करीब ढाई महीने बाद दीपावली के अवसर पर जब कुंभाराम घर लौटा, तो उसकी हरकतें असामान्य लगने लगी। परिजनों ने तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया, जहां से पहले उन्हें बालोतरा और बाद में जोधपुर के अस्पताल में रेफर किया गया।
यह वीडियो भी देखें
जोधपुर में डॉक्टरों ने बताया कि उसमें रेबीज के गंभीर लक्षण हैं। डॉक्टरों ने जब उसके हाथ में पानी की बोतल दी तो वे डरकर भागने लगा, जो इस बीमारी का प्रमुख संकेत है। ऐसे में स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इलाज से असमर्थता जताते हुए उसे घर ले जाने की सलाह दी। घर लौटने के कुछ ही घंटे बाद कुंभाराम ने दम तोड़ दिया।