जैसलमेर

मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा… लिखकर युवक ने किया सुसाइड

जैसलमेर जिले के देवा गांव के समीप एक नलकूप पर तीन दिन पहले काश्त का कार्य करने आए एक युवक ने गुरुवार रात्रि फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नलकूप पर बने कमरे में उसने पंखे पर फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त की।

less than 1 minute read
Dec 06, 2024

मोहनगढ़ (जैसलमेर)। जिले के देवा गांव के समीप एक नलकूप पर तीन दिन पहले काश्त का कार्य करने आए एक युवक ने गुरुवार रात्रि फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नलकूप पर बने कमरे में उसने पंखे पर फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त की। सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पंखे लटक रहे युवक का शव उतार कर मोहनगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसे मोर्चरी में रखवाया गया है।

परिजनों की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। इस दौरान थानाधिकारी प्रेम प्रकाश मय जाब्ता मौजूद था। जानकारी के अनुसार गणपतराम ( 22) पुत्र भोमाराम जाट ग्राम डिंडावा, बाखासर, जिला बाड़मेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर दर्द बयां

आत्महत्या करने से पहले गणपतराम ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की थी। दो वीडियो अपलोड किए थे, जिसमें एक में मिस यू मां लिखा हुआ था तो दूसरे में किसी को भी पत्ता नहीं चलेगा, मैं कैसे मरूंगा, लेकिन जैसे भी मरूंगा मैं, सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा… लिखा हुआ था। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था।

Published on:
06 Dec 2024 07:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर