निगम कर्मचारी ने बचाई जान
सहायक पुलिस आयुक्त (केंद्रीय) मंगलेश चुंडावत ने बताया कि कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी यास्मीन बानो उर्फ सुल्ताना का नागौरी गेट निवासी पति सानू से तलाक हो रखा है। इसके बावजूद सानू महिला को आए दिन प्रताड़ित कर रहा है। इससे परेशान होकर यास्मीन बानो दोपहर में पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल लेकर घंटाघर पहुंची, जहां उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लाइव किया और तलाकशुदा पति से परेशान होकर आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगी। उसने इंस्टाग्राम पर लाइव से सानू को धमकी दी कि वह घंटाघर के पास बैठी है और पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह करने वाली है। इस दौरान महिला ने बोतल का ढक्कन खोला और खुद पर पेट्रोल डालने लगी। कुछ ही दूरी पर मौजूद नगर निगम कर्मचारी बलदेव व अन्य लोगों ने महिला को पेट्रोल उड़ेलते देखा तो भाग कर महिला के पास पहुंचे और उसे पकड़ लिया। पेट्रोल से भरी बोतल छीन कर फेंक दी। घंटाघर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को चौकी लेकर आई। एसीपी मंगलेश चुंडावत चौकी पहुंची और महिला से मामले की जानकारी ली। तलाकशुदा पति सानू से पुलिस ने संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
महिला ठेला लगाती है, पति करता है परेशान
पुलिस का कहना है कि महिला का ससुराल नागौरी गेट क्षेत्र में था। पारिवारिक कारणों से परेशान होकर महिला ने अपने पति सानू से तलाक ले रखा है। वह कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में रहती हैं और क्षेत्र में सब्जी का ठेला लगाकर गुजर बसर करती है। तलाक लेने के बावजूद पति कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में ठेले पर पहुंचकर उसे रोजाना तंग और परेशान करता था। वह नागौरी गेट जाती तो वहां भी परेशान करता था। इसी के चलते वह घंटाघर पहुंची और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पति पर आरोप लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया।