उत्तर प्रदेश के जालौन में चर्चा का माहौल है क्योंकि लोकसभा चुनाव की धारा इस इलाके में बहुत तेजी से बह रही है। लाखों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ईवीएम के सामने खड़े हैं, तैयार अपने प्रिय उम्मीदवार को चुनने के लिए। जानिए कैसे 6 प्रत्याशियों के बीच हो रही है टक्कर।
उत्तर प्रदेश के जालौन में चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। जालौन लोकसभा सीट पर आज वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार करीब 20 लाख से अधिक मतदाता 6 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। यहां के डीएम और एसपी ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाल दिया है।
जालौन लोकसभा सीट पर सबसे बड़ी चर्चा भाजपा के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के बीच हो रही है। इन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच मुकाबला काफी तेजी से बढ़ रहा है। जालौन में इस बार 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी इंडिया गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।
जालौन लोकसभा सीट पर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1588 है। मतदेय स्थलों की संख्या 2262 है, जिसमें क्रिटिकल बूथ 249 और बरनेबिल 33 हैं। जालौन में वोटिंग की प्रक्रिया काफी निरंतरता से चल रही है और लोग उत्साह और उत्सुकता के साथ मतदान कर रहे हैं। इस चुनाव के नतीजे निकलने के बाद राजनीतिक मानसिकता में बड़ा बदलाव आ सकता है।