जालोर

पुलिस ने 3KM पैदल पीछा करके पकड़ा SI परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने वाला वांटेड आरोपी, मोटी रकम लेकर किया था सौदा

Main Accused Of SI Paper Leak Arrested: आरोपी रमेश कुमार पूर्व में भी रीट भर्ती परीक्षा-2021 में पुलिस थाना बालोतरा में नकल गिरोह में शामिल होने पर गिरफ्तार हो चुका है।

less than 1 minute read
May 02, 2025

SI Paper Leak Case Update: जालोर जिला पुलिस टीम ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी की व्यवस्था करने वाले एटीएस एवं एसओजी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार के निर्देशन में ‘ऑपरेशन शिंकजा’ के तहत एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार एटीएस एवं एसओजी के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सांचौर सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में नकल गिरोह के वांछित पुर निवासी रमेश कुमार पुत्र फूसाराम विश्नोई को गठित पुलिस टीम ने 3 किलोमीटर पैदल पीछा कर गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी को एटीएस एवं एसओजी राजस्थान जयपुर को सुपुर्द किया गया।

डमी अभ्यर्थी की व्यवस्था की थी रमेश ने

पुलिस के अनुसार रमेश कुमार ने उपनिरीक्षक पुलिस परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी बरुड़ी (बाड़मेर) की व्यवस्था कर वीरेन्द्र मीणा पुत्र अशोक कुमार मीणा निवासी बामनवास जिला सवाईमाधोपुर प्रशिक्षु उपनिरीक्षक जिला भरतपुर के स्थान पर बैठाया था। जिसकी एवज में रमेश कुमार ने बड़ी धनराशि प्राप्त की गई।

पूर्व में भी नकल में रमेश की भूमिका

आरोपी रमेश कुमार पूर्व में भी रीट भर्ती परीक्षा-2021 में पुलिस थाना बालोतरा में नकल गिरोह में शामिल होने पर गिरफ्तार हो चुका है। इस कार्रवाई पर एसओजी राजस्थान जयपुर द्वारा नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Published on:
02 May 2025 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर