Indian Railway News: पहले चरण में मारवाड़ कोरी से भीलड़ी के बीच इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए वर्कऑर्डर जारी हो चुके हैं और चार हिस्सो में हो रहे इस दोहरीकरण का काम करीब 18 माह में पूरा किया जाना है।
Indian Railway News: समदड़ी-भीलड़ी के बीच भविष्य में रेल यात्रा न केवल सुगम होगी, बल्कि इस रूट से गुजरने वाली गुड्स ट्रनों के लिए एक नया कोरिडोर भी स्थापित हो जाएगा। केबिनेट की मंजूरी के बाद लूनी-समदड़ी से भीलड़ी के बीच 278 किलोमीटर दायरे में रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट की क्रियान्विति पर यह सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
मामले में खास बात यह है कि पहले चरण में मारवाड़ कोरी से भीलड़ी के बीच इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए वर्कऑर्डर जारी हो चुके हैं और चार हिस्सो में हो रहे इस दोहरीकरण का काम करीब 18 माह में पूरा किया जाना है। पहले चरण में शुरु हो रहे इस कार्य के लिए वर्किंग एजेंसी ने कैंप भी कर लिया है। प्रोजेक्ट के जालोर-बाड़मेर जिले के लिए कई मायने है। इसकी क्रियान्विति के लिए एक कॉमर्शियल कोरिडोर अलग से स्थापित हो जाएगा। जिससे कंटेनर की आवाजाही आसान होगी। जिससे कांडला पोर्ट तक माल भेजने और वहां से माल विभिन्न मंडियों तक ले जाने के लिए यह एक आसान ट्रेक उपलब्ध रहेगा। बता दें इसका बड़ा फायदा जालोर के ग्रेनाइट उद्योग को भी मिलने वाला है।
करीब 91 किमी दायरे में विकास के विभिन्न कार्य पर 252 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस कार्य के लिए अगस्त माह में टेंडर जारी हो चुके हैं। प्रोजेक्ट के तहत इस दायरे में 145 ब्रिज को चौड़ा करने या नवीनीकरण का काम किया जाएगा। इसी तरह 10 नए प्लेटफार्म (स्टेशन के दूसरे छोर पर) बनेंगे, 6 स्टेशन की नई बिल्डिंग और 7 फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के दोहरीकरण होने से अधिक माल लदान के परिवहन में मदद मिलेगी तथा इस मार्ग पर भविष्य में डबल स्टैक केंटेनर ट्रेन का संचालन किया जाना भी संभव होगा। जोधपुर और बाड़मेर से जालोर होते हुए अहमदाबाद की ओर जाने के लिए मार्ग पर अधिक यात्री और मालगाडिय़ां का संचालन किया जा सकेगा।
भविष्य से जुड़े इस बहुआयामी प्रोजेक्ट का दोहरीकरण किया जाना है। यह कार्य अलग अलग फेज में होना है। जिसके तहत कार्यादेश जारी किए गए हैं।