जालोर

Jalore Crime: ACB के जाल में फंसा रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल, 50 हजार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया और भंवरलाल को सरवाना पुलिस थाने के परिसर में स्थित उनके सरकारी आवास से रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

less than 1 minute read
Sep 06, 2025
कार्रवाई करती टीम। फोटो- पत्रिका

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरवाना थाने में पदस्थापित हैड कांस्टेबल भंवरलाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना परिसर स्थित उसके राजकीय आवास से पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: SI पेपर लीक मामले में वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार, SOG ने जयपुर में फ्लैट से पकड़ा

एसीबी को मिली थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, हैड कांस्टेबल भंवरलाल सरवाना थाने में दर्ज एक प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी के रूप में कार्यरत था। उसने आरोप लगाया कि मामले में नामजद आरोपियों के अलावा अन्य सह-आरोपितों को न जोड़ने और मुकदमे में सहयोग करने की एवज में परिवादी वकील से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इस पर वकील ने एसीबी को शिकायत दर्ज करवाई।

यह वीडियो भी देखें

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही भंवरलाल को रंगे हाथों दबोच लिया। यह ट्रैप कार्रवाई एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के सुपरविजन और एसीबी बाड़मेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई। पूरी टीम मौके पर मौजूद रही और कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें

UNIRAJ Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएड पार्ट 1 और 2 के लिए जारी किए रिजल्ट, सीधे इस लिंक से चेक करें परिणाम

Also Read
View All

अगली खबर