जालोर

Good News: लूनी-जालोर-भीलड़ी रेल रूट का दोहरीकरण, 278KM तक बिछेगी नई रेल लाइन; बनेंगे 250 से ज्यादा पुल

Luni-Jalore-Bhildi Rail Route: 278 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट के लिए चार अलग अलग हिस्सों में वर्कऑर्डर जारी होने के साथ काम शुरु हो चुका है।

2 min read
May 12, 2025

जालोर। सामरिक और व्यापारिक महत्व के लूनी-जालोर-भीलड़ी रेल खंड के दोहरीकरण की पिछले साल हुई घोषणा के बाद 2024 के अंत में वर्कआर्डर जारी हुए। अब 278 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के लिए चार अलग अलग हिस्सों में वर्कऑर्डर जारी होने के साथ काम शुरु हो चुका है।

शुरुआती पांच माह में औसतन 8 से 10 फीसदी काम धरातल पर हो पाया है। विभागीय जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रोजेक्ट को 24 माह यानि दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाना है। प्रोजेक्ट में 250 से अधिक छोटे बड़े पुलों का काम है, इसलिए यह काम तय सीमा से देरी से पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

यह रूट बिजनेस कोरिडोर बनेगा

समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड व्यापारिक कोरिडोर भी है। इस रूट का जुड़ाव कांडला पोर्ट, गांधीधाम से हैं। इस रूट से वर्तमान में 45 से 50 गुड्स ट्रेनें निकलती है। 120 डिब्बों की लांग हॉल और डबल डेकर ट्रेनों की आवाजाही भी होती है। अक्सर इन टे्रनों की आवाजाही में यात्री गाड़ियों का संचालन प्रभावित जरुर होता है। भविष्य को देखते हुए ही रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य होने के बाद यात्री गाड़ियों के संचालन के साथ ही गुड्स ट्रेनों की आवाजाही के लिए अलग ट्रेक उपलब्ध हो सकेगा।

इस तरह से चल रहा काम

मीटरगेज से ब्रॉडगेज में रूट को तब्दील करने के दौरान कुछ हिस्से की चौड़ाई बढ़ाई गई थी, लेकिन अब दोहरीकरण कार्य के लिए बड़े हिस्से पर यह काम किया जाना है। इसके लिए संकरे क्षेत्रों की चौड़ाई बढ़ाने, मिट्टी की कटाई, पुलों की चौड़ाई का कार्य किया जा रहा है। बता दें इसी कार्य के तहत जालोर के प्लेटफार्म नंबर दो की शंटिंग होने के साथ नया भवन बनेगा। वर्तमान की लाइन नंबर तीन भविष्य में दोहरीकरण की प्रमुख रेल लाइन बन जाएगी।

इस तरह चार भागों में बंटा प्रोजेक्ट

-भीलड़ी-मारवाड़ कोरी तक 90 किमी
-मारवाड़-कोरी से मोदरान के आस पास 50 किमी
-मोदरान-बिशनगढ़ से पहले तक 50 किमी
-बिशनगढ़-लूनी तक 95 किलोमीटर

इस तरह से होंगे काम

इस पूरे रूट में 200 से अधिक छोटे और बड़े पुल वर्तमान के रूट की पटरियों के पास ही नदी और नालों के क्षेत्र में बनेंगे। मारवाड़ कोरी से भीलड़ी के बीच की बात करें तो 6 नए स्टेशन भवन, 7 फुट ओवरब्रिज भी बनेंगे।

इस तरह से मिली थी स्वीकृति

राजस्थान के तीन प्रोजेक्ट को अहम मानते हुए केबिनेट ने 8 फरवरी 2024 को स्वीकृति जारी की थी। जिसमें लूनी-जालोर-भीलड़ी (गुजरात) शामिल है। इसके अलावा जयपुर-सवाईमाधोपुर, अजमेर-चंदेरिया को भी इसी तरह शामिल किया गया। बता दें लूनी-जालोर-भीलड़ी रूट के लिए 3530.92 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया था।

Also Read
View All

अगली खबर