Jawai Dam Update: जवाई बांध में लगातार आवक जारी है। गेट के मुहाने तक पानी का लेवल पहुंच चुका है, लेकिन शुक्रवार शाम 5 बजे तक भी जवाई के गेट नहीं खोले गए।
Jawai Dam: जालोर। जवाई बांध में लगातार आवक जारी है। गेट के मुहाने तक पानी का लेवल पहुंच चुका है, लेकिन शुक्रवार शाम 5 बजे तक भी जवाई के गेट नहीं खोले गए। हालांकि पानी की आवक को देखते हुए जवाई नहर खंड सुमेरपुर के एक्सईएन राज भंवरायत ने अलर्ट जारी किया। जारी अलर्ट में बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक एवं आगामी दिनों में मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट को ध्यान में देखते हुए बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।
एक्सईएन ने डाउन स्ट्रीम में जवाई नदी के बहाव क्षेत्र और उसके आस पास पानी के संभावित बहाव को देखते हुए सावधानी बरतने को निर्देशित किया। जवाई बांध का अधिकतम गेज 61.25 फीट है तथा अधिकतम भराव क्षमता 7327.50 मिलयन घन फीट है। शुक्रवार शाम 5 बजे तक बांध का गेज 58.85 फीट पहुंचा है और पानी 6701.60 मिलियन घन फीट है।
5 सितंबर शुक्रवार शाम 5 बजे तक जवाई बांध में पानी की आवक 1102 क्यूसेक थी। कुल भराव क्षमता के मुकाबले जवाई बांध में 91.45 फीट पानी की आवक हो चुकी है। इससे पूर्व सवेरे 7 बजे तक जवाई बांध का गेज 58.70 फीट थी और पानी की आवक 1527 क्यूसेक थी।
27 अगस्त को जवाई बांध का गेज 51.46 फीट था। बांध में 4975.79 एमसीएफटी पानी मौजूद था। जबकि 5 सितंबर शाम 5 बजे तक जवाई बांध में 6701 एमसीएफटी पानी मौजूद था। इस 10 दिन की अवधि में जवाई बांध में कुल 1725.81 एमसीएफटी पानी की आवक हुई।