Rajasthan News: बालिका के पिता ने बताया कि उन्होंने लोगों से उधार लेकर उपचार पर करीब छह लाख रुपए खर्च किए
Rajasthan News: शहर के इन्द्रा कॉलोनी में रहने वाली मासूम कविता के खेलते वक्त करंट की चपेट में आने के बाद उपचार के दौरान उसका एक हाथ काटना पड़ा। आसुराम भाट ने बताया कि उसकी बेटी घर के पास नीम के नीचे खेल रही थी। इस दौरान नीम के ऊपर से गुजर विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन के तार नीम के टच होने से करंट प्रवाहित होने से बालिका भी उसके चपेट में आ गई, जिससे गंभीर हालात में शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गुजरात रेफर किया गया।
इस दौरान बालिका की जान तो बच गई, लेकिन उसका एक हाथ काटना पड़ा। बालिका के पिता ने बताया कि उन्होंने लोगों से उधार लेकर उपचार पर करीब छह लाख रुपए खर्च किए। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बना हुआ है, लेकिन गुजरात में इलाज के दौरान उस कार्ड को स्वीकार नहीं करने से उधार लेकर उपचार करवाना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलने पर पार्षद बीरबल बिश्नोइ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और हादसे में घायल बालिका के स्वास्थ्य जानकारी ली। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बिश्नोई ने बालिका के 12 वीं तक की पढ़ाई का सम्पूर्ण खर्चा वहन करने की घोषणा की। वहीं राज्य सरकार से आर्थिक सहायता के लिए परिवार को जिला कलक्टर के मार्फत पात्रता के आधार पर पूर्ण सहायता का भरोसा दिलाया।