जालोर

शराब पीकर तालाब पार करने निकले दो दोस्त, पता ही नहीं चला नाव में छेद था, फिर आगे यह हुआ

Dangerous incidentM: दोनों ने हाथों से पानी को हिलाकर नाव को चलाने की कोशिश की। नाव जैसे ही तालाब के बीच पहुंची, उसमें पानी भरने लगा।

less than 1 minute read
Jan 02, 2025
प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर। राजस्थान के जालोर जिले में बुधवार देर शाम एक खतरनाक घटना में दो युवकों की जान बाल.-बाल बची। शहर के सुंदेलाव तालाब पर दो युवक क्षतिग्रस्त नाव लेकर पानी में उतर गए। बीच तालाब में नाव में पानी भरने लगा और वह डूबने लगी। युवकों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सिविल डिफेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार, जालोर निवासी विकास गुर्जर और सूरज प्रकाश ने तालाब किनारे बैठकर शराब पी। इसके बाद तालाब के किनारे पड़ी एक क्षतिग्रस्त नाव को सीधा कर उसमें सवार हो गए। दोनों ने हाथों से पानी को हिलाकर नाव को चलाने की कोशिश की। नाव जैसे ही तालाब के बीच पहुंची, उसमें पानी भरने लगा। नाव में पानी भरने के बाद जब नाव डूबने लगी, तो दोनों युवक डरकर चिल्लाने लगे। तालाब के किनारे मौजूद लोगों ने यह देखा और पास के हनुमान मंदिर में महंत पवनपुरी महाराज को सूचना दी। महंत ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

डीएसपी गौतम जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। सिविल डिफेंस ने दोनों को बचाया। बचाव के बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले किया गया। पता चला कि सूरज प्रकाश, जो इस घटना में शामिल था, होमगार्ड है और कोतवाली में ड्यूटी करता है। पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Updated on:
02 Jan 2025 03:22 pm
Published on:
02 Jan 2025 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर