जांजगीर चंपा

ढाबाडीह टांगर डैम में हादसा! एनीकट पार करते समय नाबालिग बहा, SDRF की खोज जारी…

CG News: दुखद हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम पंचायत कोसीर के ढाबाडीह टांगर डैम के पास आज सुबह करीब 11 बजे एनीकट पार करते समय एक नाबालिग बह गया।

less than 1 minute read
ढाबाडीह टांगर डैम में हादसा! एनीकट पार करते समय नाबालिग बहा, SDRF की खोज जारी...(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम पंचायत कोसीर के ढाबाडीह टांगर डैम के पास आज सुबह करीब 11 बजे एनीकट पार करते समय एक नाबालिग बह गया। सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ें

Man jumped into the well: युवक ने इतनी पी शराब कि कुएं में कूद गया, एसडीआरएफ ने 4 घंटे बाद निकाला शव

CG News: ढाबाडीह टांगर डैम में SDRF की खोज जारी

स्थानीय ग्रामीणों ने भी खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। घटनास्थल पर नाबालिग की साइकिल और चप्पल मिली है, जिससे उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बच्चे की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है और पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Updated on:
25 Aug 2025 01:43 pm
Published on:
25 Aug 2025 01:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर