7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Man jumped into the well: युवक ने इतनी पी शराब कि कुएं में कूद गया, एसडीआरएफ ने 4 घंटे बाद निकाला शव

Man jumped into the well: मैनपाट के सपनादर गांव में हुई घटना, ग्रामीणों ने कुएं से शुरु में शव निकालने का किया था प्रयास, सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

less than 1 minute read
Google source verification
Man jumped into the well

Man jumped into the well (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। मैनपाट में एक ग्रामीण ने कुएं में छलांग लगा दी। लोगों का कहना है कि वह शराब के नशे में था। उसने इतनी पी रखी थी कि उसे कुछ होश नहीं रहा और कुएं में कूद (Man jumped into the well) गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव निकालने का प्रयास शुरु किया। वहीं एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद शाम 4 बजे तक उसका शव निकाला जा सका।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सपनादर निवासी मुन्ना माझी शराब पीने का आदी था। रविवार की सुबह भी उसने शराब पी रखी थी। इसी बीच गांव के ही खेत में स्थित एक कुएं में उसने छलांग (Man jumped into the well) लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उसका शव निकालने में जुट गए।

कुएं में ऊपर तक पानी भरे होने से शव निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। इसके बाद टीम ने मशक्कत कर करीब 4 घंटे बाद उसका शव (Man jumped into the well) कुएं से निकाला।

Man jumped into the well: परिजन में पसरा मातम

युवक द्वारा शराब के नशे में कुएं में कूदने से मौत (Man jumped into the well) की खबर पर परिजन भी घटनास्थल पहुंचे थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। युवक कुएं में क्यों कूदा, इसका पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर कमलेश्वरपुर पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग